स्वामी विवेकानंद सेकंडरी स्कूल में सरस्वती पूजा पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
Rakesh Kumar
9829

बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति पर दर्शकों ने ख़ूब बजाई तालियां



मां सरस्वती पूजा एवं बसंत पंचमी के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल चंदौती थाना रोड गया द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रोफेसर रंजीत कुमार वर्मा पूर्व कुलपति मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा रिबन काटकर एवं दीप जलाकर किया गया।
अपनी उद्बबोधन में उन्होंने स्कूल की निरंतर विकास का आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम की प्रस्तुति स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया
गया दर्शक लोग तालिया की गड़गड़ाहट ध्वनि से उनका
उत्साह वर्धन करते रहे। कुलपति महोदय ने कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य का आशीर्वचन दिया।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक देव कुमार शर्मा, प्राचार्य रतन देव शर्मा, राजकुमार शर्मा, गिरिजा शर्मा, अध्यक्ष शिक्षा समिति गुरूआ शिव कुमार शर्मा, डॉ रामजी शर्मा एवं अन्य

गण्यमान्य,अभिभावक एवं दर्शक मौजूद रहे । इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में स्कूल के शिक्षिकाएं सुनीता, पल्लवी, पुष्पा, नीतू, स्वाति, रितिक पूर्ण सहयोग रहा । इस कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में दृष्टि क्लासेस के कोफाउंडर देवरंजन कुमार भी शामिल रहे। इस मंच का संचालन अजय कुमार द्वारा किया गया।



नीचे लिंक पर क्लिक करें
 

www.cntvbihar.in
www.facebook.com/cntvbihar

SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE 
https://youtube.com/@CNTVBihar

रिपोर्ट : राकेश कुमार

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH