पुलिस लाइन रोड में माता हेल्थ क्लीनिक का हुआ शुभारंभ
Rakesh Kumar
11593

इलेक्ट्रो होमियोपैथी पद्धति से होता है इलाज।

सभी दवाएं पूर्ण रूप से प्राकृतिक तत्त्वों से है निर्मित।





गया शहर के पुलिस लाइन रोड में अंबेडकर नगर में माता हेल्थ क्लीनिक का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन डॉ. संजू वर्मा व डॉ. राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि वह मरीज़ों का इलाज इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से करते हैं। इलेक्ट्रो होम्योपैथी एक हर्बल चिकित्सा पद्धति है जो सभी रोगों को जड़ से समाप्त कर देती है।

मुख्य अतिथि डॉ. संजू वर्मा ने बताया कि किसी भी जटिल व असाध्य रोगों का इलाज इलेक्ट्रो होम्योपैथी के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। इसकी दवाओं में किसी तरह का रासायनिक पदार्थ नहीं मिला होता है। सभी दवाएं पूर्ण रूप से प्राकृतिक होती है।

उन्होंने कहा कि इसमें बवासीर, स्त्री संबंधी सभी रोग, डायबिटीज़ थाइरॉयड, हाई ब्लड प्रेशर जैसे क्रॉनिक बीमारियों का भी सफ़ल इलाज किया जाता है।

उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र वर्मा, डॉ. सिद्धेश कुमार, डॉ. योगेंद्र कुमार, डॉ. राजू कुमार, डॉ. दीनानाथ प्रसाद, डॉ. अवधेश, डॉ. इंद्रदेव यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH