बैक टू नेचर स्पाइन क्लीनिक के दूसरे ब्रांच का हुआ शुभारंभ
Rakesh Kumar
10060

काइरोप्रेक्टर डॉ. रजनीशकांत रीढ़ व जोड़ों की समस्याओं का करेंगे इलाज



भारत के विख्यात कायरोप्रेक्टर डॉ रजनीश कांत ने बिहार में अपने बैक टू नेचर स्पाइन क्लिनिक  के दूसरे शाखा का उद्घाटन गया शहर के गेवाल बिगहा मोर में अपने कर कमलों से किया और उन्होंने बताया कि इस क्लीनिक में रीढ़ से संबंधित समस्याएं, रीढ़ में दर्द होना, नसों का दबना, रीढ़ का टेढ़ा होना, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द , कंधों का दर्द, मांसपेशी का दर्द, गठिया अथवा अन्य जोड़ों के दर्द का इलाज बिना दावा किया जाएगा! इस क्लीनिक में मरीजों का इलाज हमारे टीम डॉक्टर विजय कुमार द्वारा किया जाएगा साथ ही आवश्यकता अनुसार समय-समय पर मैं भी आकर मरीजों को सेवा प्रदान करूंगा i इस अवसर पर गया शहर के नरेंद्र सोनी, दुलारचंद भारती,  मुकुल मोहित(सुरेश ज्वेलर्स चौक सर्राफा) एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे i इस दौरान अलंकार केंद्र के मालिक अमित सोनी, मंजू कुमारी तथा अन्य लोगों ने अपना संतोषजनक इलाज भी करवाया


रिपोर्ट : राकेश कुमार

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH