बोधगया के तिब्बत मॉनेस्ट्री में पिछले 15 जनवरी से तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा प्रवास पर है। इस दौरान बोधगया के कालचक्र मैदान में विभिन्न देशोंसे आए बौद्ध श्रद्धालु और अनुयायियों को टीचिंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।उसके बाद से बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा तिब्बत मॉनेस्ट्री में हीं उनका आवासन है। बिहार सीएम नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बौद्ध धर्म गुरु दलाई से मुलाकात कर आशीर्वाद ले चुके है।
दलाई लामा के प्रवास के दौरान तिब्बत मॉनेस्ट्री सहित पूरे बोधगया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।वहीं तिब्बत मंदिर की मल्टी लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है।गया पुलिस ,बिहार एटीएस, दलाई लामा के सुरक्षा कर्मी सहित कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है। सुरक्षा इतनी कड़ी है की कोई भी आम व्यक्ति दलाई लामा से नही मिल सकता है।उनसे मिलने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकिंग के कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।इस दौरान दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था में स्निफर डॉग भी तैनात है।आज सोमवार को सुरक्षा कर्मीयों के साथ साथ स्निफर डॉग ने भी दलाई लामा से मिलकर आशीर्वाद लिया है। वहीं स्निफर डॉग ने भी दलाई लामा को सैल्यूट किया।यह स्निफर डॉग भी पिछले 15 जनवरी से हीं दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात है।