GAYA : अनुग्रह कॉलेज मोड़ पर वेलकम टावर का हुआ भव्य शुभारंभ।
Rakesh Kumar
10900

GAYA : अनुग्रह कॉलेज मोड़ पर वेलकम टावर का हुआ भव्य शुभारंभ।

वेलकम टावर B+G+5 की है विशाल बिल्डिंग।

दो फ़्लोर पर सभी सुविधाओं से युक्त 4000 स्क्वायर फ़िट का विशाल हॉल।

वेलकम टावर में बड़े-बड़े वेल फ़र्निश्ड 22 लग्ज़ेरियस रूम हैं उपलब्ध।

विशाल डायनिंग एरिया, दो बड़े किचेन और दो लिफ़्ट की सुविधा है उपलब्ध।

एंबियंस, साफ़-सफ़ाई और सर्विस पर दिया गया है ख़ास ध्यान।

शादी-विवाह, बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी, कॉन्फ़्रेंस आदि के लिए करें संपर्क।

सेमिनार, बिज़नेस कॉन्फ़्रेंस, प्रोमोशनल इवेंट के लिए है शानदार जगह।

इनॉग्रल ऑफ़र के तहत बेस प्राइस में 25% डिस्काउंट पर होगी बुकिंग।




GAYA : गया शहर के अनुग्रह कॉलेज मोड़ के पास शिबली कॉलोनी रोड में वेलकम टावर का शुभारंभ हुआ।



इसका उद्घाटन फ़ख़रुद्दीन सिद्दीक़ी उर्फ़ मुन्ना बाबू ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस मासूम काज़मी, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. अबुल बरकात, डॉ. एसआई रहमान, डॉ. एक़तेदार अहमद, डॉ. अबू नोमान, प्रोफ़ेसर एमएन अंजुम, जीबीएम कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर. जावेद अशरफ़, मौर्य हाइट्स के डायरेक्टर इक़बाल हुसैन, मोती करीमी, मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ. शुजाअत अली खान, इदरीस खान, मशकूर आलम, नेज़ामिया यूनानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सेक्रेटरी अबू अरीबा उर्फ़ शिबू, एसएम फ़रहाद समेत बड़ी तादाद में शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर प्रोपराइटर फ़ख़रुद्दीन सिद्दीक़ी उर्फ़ मुन्ना बाबू, प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ. फहद सिद्दीक़ी और इंजीनियर तारिक़ सिद्दीक़ी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर वेलकम टावर के प्रोपराइटर यूनिवर्सल डेंटल के डायरेक्टर प्रसिद्ध डेंटल सर्जन डॉ. फ़हद सिद्दीक़ी ने बताया कि वेलकम टावर बी प्लस जी प्लस फ़ाईव की बिल्डिंग है। जिसमें ग्राउंड फ़्लोर पर रिलायंस स्मार्ट बाज़ार है। इसके ऊपर पांचों फ़्लोर पर सभी सुविधाओं से युक्त चार हज़ार स्क्वायर फ़िट के दो हॉल, बड़े-बड़े वेल फ़र्निश्ड 22 लग्ज़ेरियस रूम, विशाल डायनिंग एरिया और आवागमन के लिए सीढ़ियों के अलावा दो लिफ़्ट है। साथ ही, यहां दो बड़े-बड़े किचेन एरिया भी हैं।

उन्होंने बताया कि इस टावर में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए पावर बैकअप की सुविधा है। यहां एंबियंस, साफ़-सफ़ाई और सर्विस पर ख़ास ध्यान दिया गया है। पार्किंग के लिए काफ़ी जगह उपलब्ध है।

डॉ. फ़हद सिद्दीक़ी ने बताया कि वेलकम टावर का शादी-विवाह, बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी, कॉन्फ़्रेंस, मीटिंग, सेमिनार, बिज़नेस कॉन्फ़्रेंस, प्रोमोशनल इवेंट समेत हर तरह के छोटे-बड़े फ़ंक्शन आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रोपराइटर इंजीनियर तारिक़ सिद्दीक़ी ने बताया कि इनॉग्रल ऑफ़र के तहत बेस प्राइस में 25% डिस्काउंट पर बुकिंग हो रही है। यह ऑफ़र दिसंबर के अंत तक है।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH