बहेरा में जल्द शुरू होगा पुलिस आउटपोस्ट, एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण
Rakesh Kumar
10711

बहेरा में जल्द शुरू होगा पुलिस आउटपोस्ट, एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण

डोभी एवं बाराचट्टी थाना क्षेत्रों के दूरस्थ इलाकों में बेहतर होगी सुरक्षा व्यवस्था



गया। झारखंड के सीमावर्ती गया जिले के डोभी एवं बाराचट्टी थाना क्षेत्रों के दूरस्थ इलाकों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के उद्देश से बहेरा में पुलिस आउटपोस्ट (ओपी) स्थापित शुरू किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को गया एसएसपी आशीष भारती ने एएसपी (अभियान), शेरघाटी एसडीपीओ, शेरघाटी अंचल पुलिस निरीक्षक, शेरघाटी थानाध्यक्ष, एवं डोभी थानाध्यक्ष के साथ बहेरा ओपी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और ओपी को अविलंब शुरू करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।



Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH